top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

दो किशोरों की बांध में डूबने से मौत


आगरा, सोशल टाइम्स। मंगलवार को जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकटी गांव के दो किशोरों की बांध में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय पीड़ित मवेशी चराने गए थे और पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।


जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही बनकटी गांव के पास बरसात का पानी रोकने के लिए बांध बनाया गया था। उन्होंने बताया कि 10 वर्षीय सागर और विवेक मवेशी चराने गए थे तभी उनका पैर फिसल गया जिससे वे बांध में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।


जैतपुर थाना के निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


bottom of page