संवाददाता
घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने रविवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 14 अप्रैल की रात्रि लक्ष्मण चौक क्षेत्रातर्गत शिवाजी मार्ग कावली रोड पर प्रमोद साहनी के बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन मोबाइल फोन, एक ब्लूटूथ स्पीकर व नगद ₹20000 चोरी कर दिए जाने के संबंध मे वादी प्रमोद साहनी पुत्र कैलाश साहनी निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड लक्ष्मण चौक द्वारा घटना के अगले दिन चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगे कई सीसीटीवी कैमरा की वीडियो को चेक किया गया। जिसके बाद शनिवार को केशव रोड लक्ष्मण चौक से अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग गुरुद्वारे के पीछे कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 33 वर्ष तथा सुंदर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी शिवाजी मार्ग उपरोक्त उम्र 28 वर्ष को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक सिंह व सुंदर सिंह के नाम शामिल हैं।