देहरादून: तामिली अभियान के तहत दो वारंटी गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने गैर जमानती वारंट की तामिली अभियान के तहत दो वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा जारी प्राप्त गैर जमानती वारंट की तामील हेतु अभियुक्त /वारंटी अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय परसराम निवासी 153 झाझरा थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 57 वर्ष के पते उपरोक्त पर दबिश दी गई तो मौजूद नहीं मिला, तत्पश्चात वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए शनिवार को धूलकोट से तथा वारंटी रविंद्र जीतसिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी विंग नंबर 3 बैरिक 20/2 प्रेमनगर देहरादून उम्र 36 वर्ष के पत्ते पर दबिश दी गई तो वारंटी त्यागी मार्केट स्थित अपनी दुकान पर मौजूद मिला,वारंट के सार से अवगत कराते हुए रविवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरुण कुमार एवं रविंद्र जीत सिंह शामिल हैं।