top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

शौचालय के टैंक की गैस से दो मज़दूरों की मौत


लखनऊ, सोशल टाइम्स। निगोहां में नवनिर्मित शौचालय के टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई।


परिजनों ने जेसीबी मंगवाकर टैंक तुड़वाया। दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया।


मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां निगोहां के करनपुर निवासी दोनों मजदूर संतोष कुमार (21) और बुद्धीलाल (35) की मौत हो गई।



bottom of page