top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कराटे प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी हुए सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेशवादों काई कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा रविवार को चंद्रलोक कॉलोनी पार्क, अलीगंज में 6 और 7 मई को हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र और छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि एवं संस्था की वाइस प्रेसिडें रीता गुप्ता के द्वारा सभी पदक विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र वा मेडल प्रदान किया गया। संस्था की ओर से कोच विवेक मिश्रा, प्रलय सिंह, कृष्ण कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार महतो , अभिषेक कुमार एवं ओमकार यादव के द्वारा विजयी होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर करने की प्रेरणा दी गई।


राज्य प्रतियोगिता में विजयी होकर सम्मान पाने वाले छात्रों में स्वर्ण पदक विजेता अरनव पांडे, नैमिष मिश्रा, रोहित खंडेलवाल ,श्रेष्ठ ढोंडियाल,अलाइनाशर्मा, हर शिव ओमअरोड़ा, कार्तिक वर्मा। रजत पदक विजेता रूपवंश रस्तोगी, आध्या चौहान, आध्या सिंह, नैमिष मिश्रा ,आदित्य, अक्षरा सिंह, वेदांतिका सिंह, कुंवर सिंह सिद्धार्थ,अंशिका सिंह, हृदेश नाथ त्रिपाठी ,उत्कर्ष प्रताप सिंह ,कुशाग्र यादव ,मानिक भट्ट,मिहित सिंगल ,सिद्धार्थ दुबे , दृशा बरनवाल एवं कांस्य पदक विजेता-राजवंश रस्तोगी ,अद्वितीय सिंह चौहान ,वेदिका उपाध्याय ,उन्नति बंसल, मनस्वी मिश्रा, मेधावी सिंह ,रितिक मिश्र, जिगिशा यादव, पावनी गंगवार,अरनव पांडे ,अरिहंत गंगवार, हर्ष प्रताप सिंह, अभिषेक टोप्पो,अंशिवी अरोरा ,अभिज्ञान बाजपेई,ओजस सिंघल, स्वीटी यादव , कोणार्क प्रताप सिंह ,आर्य पटेल के नाम शामिल है।

bottom of page