ब्यूरो
सपा के वादों की लगी होर्डिंग

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी के समर्थकों की ओर से प्रदेश कार्यालय के सामने कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी देने और फ्री बिजली देने का भी जिक्र किया गया है।
समाजवादी पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन ले लिए गए हैं। ऐसे में खुद को संभावित उम्मीदवार बताते हुए प्रचार- प्रसार शुरू कर दिया है। प्रदेश कार्यालय के आसपास करीब 50 से ज्यादा होर्डिंग्स लगी हैं। इन होर्डिंग्स पर अलग- अलग नारे भी लिए गए हैं। ज्यादातर पोस्टर में 22 में बाइसाइकिल लिखा है। इसी तरह कुछ पोस्टर में पूरे किए थे वादे, अब हैं नए इरादे का नारा दर्ज है। कुछ पोस्टर पर सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को नौकरी और तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की बात लिखी गई है।